जिला संवाददाता पारसनाथ ✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर द्वारा साप्ताहिक कार्यशाला उद्यमिता के लिए विचार का शुभारंभ।
राजकीय इंजिन इन कॉलेज अंबेडकर नगर के तत्वधान में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा एक सप्ताह (5से9 अक्टूबर 2021) का उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है!
श्री आलोक कुमार, सचिव प्राविधिक एवं व्यवसायिक शिक्षा शासन द्वारा देश के छात्रों को उद्यमिता की क्षेत्र में अग्रसर करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवरो इंडिया नोएडा के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार अग्रवाल द्वारा छात्रों को बताया गया कि वे अपने आस-पास मौजूद किसी भी समस्या को पहचानते हुए उसके समाधान संबंधित उद्यम की शुरुआत कर सकते हैं जिससे समाज का उत्थान हो सके। इसके अलावा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं ज्योति शेरो ग्रुप जमशेदपुर के ceo श्री मनोज कुमार द्वारा अपनी उद्यमिता की यात्रा को छात्रों से साझा किया गया जिससे छात्रों को यह प्रेरणा मिल सके कि कैसे वे भी शून्य से शुरुआत करके शिखर तक पहुंच सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि एवं डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विनीत कंसल द्वारा छात्रों को रोजगार मांगने की जगह रोज़गार सृजित करने वाले उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इनोवेडर infotech प्राइवेट लिमिटेड के तकनीकी निदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर क्राइम सेल के सलाहकार श्री राहुल मिश्र ने अपनी उद्यमिता यात्रा पर प्रकाश डालते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया और यह बताया कि कैसे उनकी स्टार्टअप ने हजारों करोड़ों रुपए के साईबर क्राइम के केस को सुलझाने में उत्तर प्रदेश पुलिस की सहायता की। कार्यक्रम में उपस्थित युवा उद्यमी एवं रोसा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रोहित आनंद द्वारा उनके द्वारा बनाए गए रोबोट एवं ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। जिससे कि छात्र छात्राओं में एक नई ऊर्जा का संचार हो सके। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक डॉक्टर संदीप तिवारी द्वारा छात्रों को यह आश्वासन दिया गया कि उन्हें कॉलेज द्वारा ना सिर्फ हर संभव मदद उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया गया बल्कि उन्हें छात्र जीवन से ही उद्यमी बननने की दिशा में कदम बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के संचालक एवं शैक्षिक अधिष्ठाता डॉक्टर प्रभुदत्त द्विवेदी द्वारा समस्त विशेषज्ञों एवं अतिथियों को उनके व्यस्ततम दिनचर्या से बहुमूल्य समय निकालकर छात्रों को मार्गदर्शन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, डीन, कुलसचिव, शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Post a Comment