जिला संवाददाता पारसनाथ ✍️✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश। जनपद अम्बेडकरनगर। 277 विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के पहितीपुर बाजार में मो०अनीस खां प्रदेश सचिव/प्रभारी सुल्तानपुर पीसीसी कटेहरी द्वारा पहितिपुर बाजार में फीता काट कर किया गया रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ
277 विधानसभा क्षेत्र कटेहरी के पहितीपुर बाजार में मो०अनीस खां प्रदेश सचिव/प्रभारी सुल्तानपुर पीसीसी कटेहरी द्वारा श्री राम लीला समिति पहितीपुर मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित होकर, राम जानकी मंदिर के एतिहासिक रामलीला रंगमंच का फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से रामलीला अध्यक्ष इंद्रजीत पाण्डेय (डब्लू ) संतोष पांडे, राजेंद्र जायसवाल, रमेश साहू, सुरेंद्र शर्मा, पं० कामता प्रसाद त्रिपाठी,चंद्रभान मिश्रा,अशोक शुक्ला,श्यामसुंदर गुप्ता,संतलाल अग्रहरी समेत रामलीला समिति के समस्त पदाधिकारी गण ने वस्त्र पहना कर स्वागत किया तथा यहां सैकड़ों की संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।
Post a Comment