जिला संवाददाता ✍️✍️✍️✍️✍️ न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश। दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर जनपद अंबेडकर नगर के भीटी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत *हृदयपुर में* *राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर* के तत्वाधान में *उन्नत भारत अभियान* कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर जनपद अंबेडकर नगर के भीटी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत *हृदयपुर में* *राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर* के तत्वाधान में *उन्नत भारत अभियान* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें *एव्रो इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन सुशील कुमार अग्रवाल* के मार्गदर्शन में ग्रामवासियों के सेवार्थ राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर द्वारा *उन्नत भारत अभियान* के तहत जिला समन्वयक *डॉ सुधाकर त्रिपाठी* के नेतृत्व में गोद लिए गए गांव *हृदयपुर में* कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आक्सीमीटर एवं डिजिटल थर्मामीटर का वितरण राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के *निदेशक प्रोफ़ेसर डॉक्टर संदीप तिवारी* की देखरेख में किया गया । एवं उपयोग करने की विधि भी बताई गई । साथ ही साथ महिलाओं हेतु स्वच्छता की दृष्टिकोण से इसी ग्राम सभा में लगभग 150 पैकेट सेनेटरी नैपकिन पैड का भी वितरण किया गया। ग्राम प्रधान *विजय रंजन सिंह(बबलू भैया)* ने एब्रो इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन *सुशील अग्रवाल* से एकल विद्यालय व सायं कालीन क्लास चलाने हेतु फर्नीचर के लिए आग्रह किया। जिस पर सुशील अग्रवाल ने सहर्ष स्वीकृत दी। ग्राम प्रधान के और अच्छे कार्यों को देखते हुए एब्रो इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन सुशील अग्रवाल प्रसन्न हुए तथा हर तरह की सहायता देने का आश्वासन भी दिया । इसी क्रम में ग्राम सभा की *संध्या* नाम की एक बालिका जो कि बारहवीं कक्षा की छात्रा है उसके बारहवीं क्लास में अधिकतम अंक प्राप्त करने पर उसे 1100/-रुपए प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार भी दिया गया। ग्राम प्रधान द्वारा अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा हेतु बच्चों व बालिकाओं के लिए कंप्यूटर सेंटर की मांग भी की गई। जिसका *जिला समन्वय डॉक्टर सुधाकर त्रिपाठी* द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया । ग्राम प्रधान विजय रंजन सिंह द्वारा भी उन्नत भारत अभियान के टीम को 24x7 घण्टे जो भी सहयोग होगा पूर्ण रूप से समर्पित रहने का आश्वासन दिया गया। आपको बताते चलें की इससे पूर्व राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर के तत्वधान में उन्नत भारत अभियान के तहत टांडा तहसील के अंतर्गत गोद लिए गए गांव त्रिलोकपुर एवं दौलतपुरकाजी तथा घूरनपुर में भी विभिन्न वर्गों एवं टोलों में डिजिटल थर्मामीटर व आक्सीमीटर का वितरण किया जा चुका है। कॉलेज के निदेशक प्रोफ़ेसर डॉक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि भारत सरकार का जो *उन्नत भारत अभियान* है वह बहुत ही सराहनीय है हमने जो गांव गोद ले रखें हैं उसमें हर जगह आक्सीमीटर और डिजिटल थर्मामीटर का वितरण कर रहे हैं । उपरोक्त कार्यक्रम में ग्राम सभा के संत शरन, दीप नारायण तिवारी, मंशाराम यादव, जगदंबा पांडे, मानिक वर्मा, रमेश कुमार जैसवाल, काली प्रसाद गुप्ता, रज्जब अली तथा गांव की 65 महिलाएं भी उपस्थित रही।
Post a Comment