सौ फीसदी टीकाकरण करने के लिए एक नवंबर से क्लस्टर मॉडल 2.0 लागू होगा
*सौ फीसदी टीकाकरण करने के लिए एक नवंबर से क्लस्टर मॉडल 2.0 लागू होगा*
अंबेडकर नगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के क्लस्टर मॉडल- 2.0 के संबंध में बैठक आयोजित की गई।सौ फीसदी टीकाकरण करने के लिए एक नवंबर से क्लस्टर मॉडल 2.0 लागू होगा। शहरी क्षेत्रों में शाम आठ से दस बजे तक टीकाकरण सत्र लगाया जाएगा। ताकि दिन में टीका नहीं लगवाने वाले लोग भी वैक्सीन लगवा सके। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों को तीन श्रेणियों में बांटकर सभी को टीका लगाया जाएगा।सभी राजस्व ग्रामों में वैक्सीन की पहली डोज का आकलन लेखपालों के जरिये किया जाएगा। फिर उसी आधार पर 95 प्रतिशत या उससे अधिक, 80 से 95 प्रतिशत और 80 प्रतिशत से कम प्रथम डोज टीकाकरण वाले गांवों को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा। सबसे पहले 80 प्रतिशत से अधिक प्रथम डोज टीकाकरण वाली दोनों श्रेणियों के गांवों को शामिल किया जाएगा। जिस गांव के सौ फीसदी लाभार्थियों को पहली डोज लग जाएगी उसे “प्रथम डोज संतृप्त गांव” कहा जाएगा। इन गांव के प्रधान सम्मानित होंगे। दोनों डोज पूर्ण करने वाले गांव को “कोविड सुरक्षित गांव” की संज्ञा दी जाएगी। साथ ही तीसरी श्रेणी वाले गांवों को भी प्रथम डोज संतृप्त ग्राम की श्रेणी में लाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि टीकाकरण टीम में कार्यरत मोबिलाइजर्स( आशा, आंगनवाड़ी, लिंक वर्कर) के द्वारा टीकाकरण दिवस पर क्षेत्र में भ्रमण कर छूटे हुए लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए अंतर वैयक्तिक संवाद एवं स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के माध्यम से टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि सारे विभाग माइक्रो प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें। सारे विभाग इसमें सहयोग करना सुनिश्चित करें। निगरानी समिति को एक्टिवेट किया जाए। उन्होंने कहा कि 15 नवंबर तक फर्स्ट डोज तथा 31 दिसंबर तक सेकंड डोज कंप्लीट किया जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे ।
Post a Comment