मंत्री के बेटे समेत 20 पर हत्या का मुकदमा दर्ज
*भाजपा कार्यकर्ता ने भी चार भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत के मामले में अज्ञात के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा*
लखीमपुर खीरी। तिकुनिया में हुई चार किसानों की मौत के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू पर सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हो गया है। मुकदमा तिकुनिया कोतवाली में नानपारा बहराइच निवासी किसान जगजीत सिंह ने दर्ज कराया है। वहीं इसके बाद भड़की हिंसा में चार और लोग मारे गए हैं। उनकी तरफ से भाजपा नेता सुमित जायसवाल ने अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
इस मामले में सोमवार की सुबह नानपारा बहराइच निवासी किसान जगजीत सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के अनुसार, रविवार को बनवीरपुर में होने वाले डिप्टी सीएम के कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे। उनको काला झंडा दिखाने के लिए किसान बड़ी संख्या में तिकुनिया में खड़े थे।
उनका आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की शह पर उनके बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू अपने काफिले के साथ आए और किसानों पर कार चढ़ा दी। किसानों ने जब उनका पीछा किया तो उनके ऊपर गोलियां चलाई। इसमें चार किसानों की मौत हो गई। उसके बाद भड़की हिंसा में कार सवार चार और लोगों की मौत हो गई।
संवाददाता सत्येंद्र सिंह लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश
Post a Comment