Header Ads

.

परिषदीय विद्यालयों में 19 पैरामीटर्स के संतृप्ति करण हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक

अंबेडकर नगर
*परिषदीय विद्यालयों में 19 पैरामीटर्स के संतृप्ति करण हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक*

अंबेडकर नगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों में 19 पैरामीटर्स के संतृप्ति करण हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा 14 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से परिषदीय विद्यालयों के संतृप्त किए जाने के लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारी को कड़े निर्देश दिए गए कि 31 दिसंबर 2021 तक समस्त पैरामीटर में सभी विद्यालयों को अनिवार्य रूप से संतृप्त करने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए ,अन्यथा की दशा में संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने समस्त अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बालक तथा बालिका के लिए शौचालय, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल ,क्लास रूम की मूलभूत सुविधाएं, गेट से क्लासरूम तक पहुंचने के लिए इंटरलॉकिंग के कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें। शौचालय का दरवाजा अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए, शौचालय में टाइल्स लगी होनी चाहिए। शौचालय में जमीन से टोटी की ऊंचाई लगभग डेढ़ फिट रहना चाहिए। शौचालय के ऊपर टंकी लगा होना चाहिए। जिससे टोटी में पानी हमेशा आता रहे। बच्चों को शौचालय जाने में कोई असुविधा न उत्पन्न हो। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र  प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, समस्त खंड विकास अधिकारी/ समस्त अधिशासी अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

No comments