143 कस्ता विधानसभा की बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व CO सीओ सीतापुर तेजराम अरुण जी मौजूद रहे
*143 विधानसभा कस्ता*
*जिला- लखीमपुर (खीरी) कस्ता 143 विधानसभा क्षेत्र से दावेदार बीएसपी पार्टी से रह चुके पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम भार्गव ने अपनी बसपा पार्टी के सभी छोटे व बड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और वहां पर सेक्टर विधानसभा अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे*
*143 कस्ता विधानसभा की बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व CO सीओ सीतापुर तेजराम अरुण जी मौजूद रहे*
*बसपा पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम भार्गव जी ने माननीय डॉ भीमराव अंबेडकर, मान्यवर श्री कांशीराम, पूर्व सीएम बहन कुमारी मायावती उनके किए गए कार्यों की चर्चा की और उनके दिखाए गए मार्ग की सराहना की, और सभी कार्यकर्ताओं को कस्ता 143 विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा सीट को लेकर पूर्ण रूप से दावा किया और माननीय पूर्व सीएम बहन कुमारी मायावती जी को पांचवीं बार सीएम बनाने का दावा किया*
*राधेश्याम भार्गव ने टिकट को लेकर भी चर्चा की उन्होंने बताया कि बसपा सुप्रीमो पूर्व सीएम बहन कुमारी मायावती का पुतला फूंकने सक्स दिनेश भार्गव पुत्र रोशनलाल निवासी मितौली लखीमपुर खीरी ने 9 मार्च 2017 को चौराहे पर बहन कुमारी मायावती पूर्व सीएम जी का पुतला फूंक ते हुए उनको गाली देते हुए उनका विरोध किया था आज वही दिनेश भार्गव बीएसपी कस्ता विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने की सोच रहा है*
*राधेश्याम भार्गव जी ने News24 इंडिया की टीम के माध्यम से पूर्व सीएम बहन कुमारी मायावती जी से अनुरोध करते हुए इस पर एक्शन लेने को कहा है साथ में उन्होंने यह भी कहा कि अगर दिनेश भार्गव कस्ता 143 विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिल जाता है तो निश्चित ही बीएसपी की सरकार में 1 सीट कम हो जाएगी उन्होंने यह भी बताया कि उनका एक वीडियो भी 9 मार्च 2017 को आया*
*सपा, भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कस्ता विधानसभा को पूर्ण रूप से सरकार बनाने का वादा किया*
*Division chief Lucknow*
*satyendra singh*
*News24 india*
Post a Comment