युवक के अपहरण व 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार
अयोध्या
युवक के अपहरण व 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले चार अपहरणकर्ता गिरफ्तार। कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। कोतवाली नगर के सुल्तानपुर रोड स्थित रामजी समोसा की दुकान से युवक का किया गया था अपहरण।जमीन दिखाने के नाम पर बुलाया गया था युवक को। परिजनों से मांगी गई थी 10 लाख रुपए की फिरौती।अचानक अपहरणकर्ताओं ने युवक को छोड़ दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद चारों किडनैपर गिरफ्तार। अपहरण में प्रयुक्त होने वाली कार भी बरामद। एक अवैध असलहा भी बरामद।बस्ती गोंडा व प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं अपरहणकर्ता।
Post a Comment