Header Ads

.

थाना पलिया एवं थाना संपूर्णानगर की संयुक्त टीम द्वारा, 02 वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार, चोरी की 02 मोटरसाइकिल तथा अवैध तमंचा कारतूस बरामद

*थाना पलिया एवं थाना संपूर्णानगर की संयुक्त टीम द्वारा, 02 वाहन चोरों को किया गया गिरफ्तार, चोरी की 02 मोटरसाइकिल तथा अवैध तमंचा कारतूस बरामद* 

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26.10.2021 को थाना पलिया एवं थाना संपूर्णानगर की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सम्भारी मोड़ के पास से 02 अभियुक्तों पवनदीप सिंह एवं राजवीर मिश्रा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल तथा 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया हैं जिसके संबंध में थाना पलिया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1.पवनदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम नौरंगपुर थाना पलिया जनपद खीरी
2.राजवीर मिश्रा उर्फ राजा पुत्र सुग्रीव मिश्रा निवासी मो0 सुभाषनगर कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी

*बरामदगी का विवरणः-*
चोरी की 02 मोटरसाइकिल, हीरो स्पलेन्डर यूपी 31 ए0एक्स0 9563 तथा सी0डी0 डिलक्स यूपी 64 ए0एच0 1275
01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर एवं 02 जिंदा कारतूस

*पुलिस टीम का विवरणः-*
प्र0नि0 हरिकेश राय, थाना पलिया
थानाध्यक्ष अनिल कुमार सैनी, थाना संपूर्णानगर
उ0नि0 अवधेश यादव, थाना पलिया
उ0नि0 हीरालाल यादव, थाना संपूर्णानगर
का0 कमल कुमार, थाना पलिया
का0 अंकुश कुमार, थाना पलिया
का0 ललित कुमार, थाना संपूर्णानगर
का0 बलदेव कुमार, थाना संपूर्णानगर

No comments