मा० जिला अध्यक्ष महोदय, भारतीय किसान संघ जनपद बहराइच (उ०प्र०)
मा० जिला अध्यक्ष महोदय, भारतीय किसान संघ जनपद बहराइच (उ०प्र०)
ज्ञापन - स्थानीय समस्याओं के निराकरण हेतु
भारतीय किसान संघ तजवापुर बहराइच
1- प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र बेडनापुर तेजवापुर ब्लाक मुख्यालय पर स्थित है जिसमें कोई भी चिकित्सा अधिकारी व फार्मेसिस्ट कार्य नहीं कर रहा है अपना अपना निजी कार्य जमाये लए कर रहे हैं सिर्फ सरकारी वेतन व मनमानी अस्पताल में कब्जा इस समस्या को दूर कराया जाय तथा पूर्ण कालिक कार्य करने वाले कर्मचारियों की तैनाती की जाय तथा प्रसव कक्षा की सुरक्षा हेतु सुरक्षा बल की तैनाती की जाय ।
12. गो आश्रय स्थल को स्थानान्तरित कर बी. आर. सी. भवन तजवापुर के पीछे गोशाला निर्माण कराया जाय पर्याप्त कृषि भूमि है जिसपे विद्यालय का कचित खतौनी कब्जा है कमाई अन्य लोगों द्वारा की जाती है जाँच करायी जाय।
3- ग्राम पंचायत तजवापुर की सरकारी राशन की दुकान बहाल करायी जाए अथवा दूसरी दुकान का चयन कराया जाय । 4- ग्राम पंचायत तजवापुर के सभी श्मशान घाटों की जगह को कब्जा मुक्त
कर पक्के श्मशान घाट व वहाँ तक पहुँचने के लिए पक्के मार्ग का निर्माण कराने हेतु सम्बन्धित विभागों को आदेशित / निर्देशित किया जाए। 5- आधार कार्ड निर्माण नहीं हो रहा है डाक घर बेड़नापुर को निर्देशित किया जाय जिससे किसानों की समस्या दूर हो सके |
6- जल निकासी हेतु ग्राम पंचायत सुरजना, तजवापुर, . वीरशाहपुर के किसानो के कृषि कार्य हेतु नाले का निर्माण कुछ दिन पूर्व कराया गया था उस नाले को अवैध रूप से बन्द कर कर दिया गया है अतिक्रमण हटवाया जाप इससे किसानों को लाभ मिल सके ।
7 आर. टी. ओ. अफिस के अधिकारियों के भ्रष्टाचार की जांच हेतु पत्र इसी जापन के साथ संलग्नक है कार्यवाही करायी जाय ।
हस्ताक्षर -
सानू कुमार शुक्ल जितेन्द्र सिंह Sachin kumar Shukla विनय कुमार
MATAPARSAD भारतपून -
प्रेषक
भारतीय किसान संघ तेजवापुर जनपद बहराइच
सानू भारत ●अध्यक्ष, क्षे० प० तेजवापुर, बहराइच
Post a Comment