समाधान दिवस पर मास्क और गमछे को लेकर हुई मुठभेड़
*समाधान दिवस पर मास्क और गमछे को लेकर हुई मुठभेड़*
आलापुर तहसील में समाधान दिवस पर एसडीम आलापुर विकास खण्ड के सभी अधिकारी व कर्मचारी जन सूनवाई करते हुए सभागार में नजर आए संपूर्ण समाधान दिवसकेदिनउपजिलाधिकारी आलापुर के कर्मचारियों के बिगड़े सुर मास्क गमछे को लेकर दिखाने लगे अकड़ मामला यह था कि बिना मास्क के प्रवेश वर्जित का आदेश उपजिलाधिकारी आलापुर ने कर्मचारियों को दिया - गमछा पहनने व्यक्ति को रोक कर यह कहा गया की गमछा नहीं मास्क लगाकर अंदर जाना है जबकि जनता ने कहा कि अपने देश के प्रधानमंत्री ने गमछे को सर्वोपरि माना है तो गमछा पहन कर जाने पर कैसे रोका जा सकता है जिस पर कर्मचारियों ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में गमछा पहन कर नहीं जाने दूंगा जब तक मास्क नहीं लगाओगे अंदर नहीं जाने पाओगे प्रधानमंत्री के आदेश के ऊपर लगाए गए प्रश्न चिन्ह अब सवाल यह है कि जब देश के प्रधानमंत्री के द्वारा यह बताया गया था कि गमछा पहन कर जाया जा सकता है देश को कोविड महामारी के समय उन्होंने यह कहा था कि आपने नाक वा मूंह को गमछे से ढक कर रखें यह बताते चलें अगर कोई व्यक्ति गमछा बाध कर किसी अधिकारी के पास जाता है अथवा वाहन चला रहा होता है तो जुर्माना का भागीदार बना दिया जाता है गमछा लिए हुए व्यक्ति आलापुर तहसील के कर्मचारियों के कोप भाजन का शिकार बनाl
Post a Comment