Header Ads

.

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक की गई


अंबेडकर नगर
*कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक की गई*
अंबेडकरनगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अंतर्गत अवशेष पात्र परिवारों का चयन एवं ऑनलाइन फीडिंग और धनराशि अंतरण पर चर्चा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रगति पर चर्चा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की प्रगति जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा योजना के अनुश्रवण हेतु वाहन किराए पर लिए जाने एवं उसके किराए का भुगतान किए जाने पर चर्चा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कार्यरत कर्मिको के मानदेय भुगतान पर चर्चा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत प्रशासनिक मद से वाहन डीजल, स्टेशनरी एवं कार्यालय हेतु अन्य सामग्री क्रय किए जाने तथा भुगतान पर चर्चा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत आई.ई. सी. योजना के प्रचार-प्रसार हेतु व्यय की गई धनराशि के भुगतान पर चर्चा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत धनराशि की ऑडिट रिपोर्ट तैयार किए जाने हेतु चार्टर्ड अकाउंटेंट नामित किए जाने पर चर्चा, जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी में जनप्रतिनिधियों तथा सदस्य जिला पंचायत प्रमुख क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम प्रधान में से एक महिला प्रधान को समिति में सदस्य के रूप में शामिल किए जाने पर चर्चा किया गया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे हैं।

No comments