Header Ads

.

शिक्षकों के प्रति सम्मान का प्रतीक है शिक्षक दिवस


अंबेडकर नगर
*शिक्षकों के प्रति सम्मान का प्रतीक है शिक्षक दिवस*
अम्बेडकरनगर
जनपद के इंजीनियरिंग कॉलेज में शासन के निर्देशानुसार शिक्षक दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में
जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर सैमुअल पौल सम्मानीय अतिथि (गेस्ट ऑफ ऑनर) प्रो.विनीत कंसल कुलपति एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकलयूनिवर्सिटी,सम्मानीय अतिथि (गेस्ट ऑफ ऑनर) इंद्रमणि शुक्ला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अंबेडकरनगर व प्रोग्राम चेयर बी.ओ.जी. चैयरमैन. डॉ. एस एन.उपाध्याय. रहे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद अंबेडकरनगर के 32वें जिलाधिकारी सैमुअल पाल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रखी है।तमिलनाडु के स्थाई निवासी है। व 2013 बैच के आईएएस है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का मानना था कि देश में सर्वश्रेष्ठ दिमाग वाले लोगों को ही शिक्षक बनना चाहिए। सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन का कहना था कि शिक्षक वह नहीं जो विद्यार्थी के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भारत रत्न से भी नवाजा गया था।  विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्तूबर को मनाया जाता है। यूनेस्को ने 1994 में शिक्षकों के कार्य की सराहना के लिए 5 अक्तूबर को विश्व शिक्षक दिवस के रूप में मनाने को लेकर मान्यता दी थी
सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले को देश की पहली महिला शिक्षक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा में अहम योगदान दिया था। कार्यक्रम के आयोजन में प्रोफेसर आर.पी. दहिया पूर्व कुलपति आईआईटी दिल्ली व निदेशक MNNIT जयपुर, प्रो.अनिल कुमार गुप्ता DEAN NNIT  कुरुक्षेत्र को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के CSA टीम,डॉ. प्रभुदत्त व समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

No comments