आबकारी निरीक्षक प्रदीप मिश्र ,बृजेश कुमार एंव अशोका कुमार तथा अधीनस्थ स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयी
*आबकारी निरीक्षक प्रदीप मिश्र ,बृजेश कुमार एंव अशोका कुमार तथा अधीनस्थ स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयी*
आबकारी आयुक्त, उ०प्र० एवं जिलाधिकारी, अम्बेडकर नगर के आदेशों के क्रम में अवैध मदिरा के निर्माण/परिवहन/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आजदिनांक-24/09/2021 को जिला आबकारी अधिकारी, अम्बेडकर नगर के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक प्रदीप मिश्र ,बृजेश कुमार एंव अशोका कुमार तथा अधीनस्थ स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा तहसील अकबरपुर व,टांडा के अंतर्गत अशरफपुरबरवा, हाथपाकड़, यरकी व ऐनवा मे संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयीl दबिश के दौरान दो अभियुक्त को 4.00 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।इसके साथ ही संयुक्त टीम द्वारा मया- टांडा रोड पर वाहन चेकिंग किया गया। स्थानीय नागरिकों को नकली शराब के उपभोग न करने हेतु जागरूक भी किया गया व लोगों से अवैध शराब के निर्माण/बिक्री/ भंडारण/ परिवहन आदि की सूचना तत्काल देने की अपील भी की गयी।
Post a Comment