जल जीवन मिशन के संबंध में बैठक आयोजित किया गया
*जल जीवन मिशन के संबंध में बैठक आयोजित किया गया*
अंबेडकरनगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में जल जीवन मिशन के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि 32 डीपीआर जो पीडब्ल्यूडी द्वारा चेक किए गए हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा यह अवगत कराया गया कि उनमें से जल जीवन रेट और एस डब्ल्यू एस एम दोनों में अंतर पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि एसडब्ल्यूएम से रेट का कन्फर्मेशन लिया जाए ।उसके उपरांत डीपीआर की स्वीकृति दी जाए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार त्रिवेदी,अधीशासी अभियंता जल निगम वकार हुसैन, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Post a Comment