मो० राशिद छात्रसंघ अध्यक्ष को बनाया गया प्रदेश सचिव छात्रसभा
आज प्रयागराज प्रथम आगमन पर समाजवादी छात्रसभा से *प्रदेश सचिव* बनाये गए सीएमपी कालेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष *मो० राशिद* का जगह जगहों पर माला पहनाकर समाजवादी छात्रसभा एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रदेश सचिव अपने साथियों एवं सैकड़ो गाड़ियों के साथ सीएमपी कालेज पहुचकर *चौधरी महादेव प्रसाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया फिर जिला कर्यालय पहुँच कर प. जवाहर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और विश्विद्यालय छात्रसंघ भवन पहुच कर शहीद लाल पढमधर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के पश्चात उन्होंने चल रहे छात्रसंघ बहाली आंदोलन में अपना समर्थन देते हुए आंदोलन को और गति देने की बात कही।
प्रदेश सचिव ने कहा जल्द ही छात्रसभा समाजवादी साक्षरता अभियान चलाकर छात्रों से जुड़ने का काम करेगी।
प्रदेश सचिव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद कहा।
इस मौके पर *मो० दानिश, मो० सलमान (पप्पू) , आशिफ, इम्तियाज शमी, अभिषेक यादव, अभिषेक सिंह, शनि, एहतेशाम, सुहैल, अखिलेश गुड्डू, शाहनवाज, आदि सैकड़ो छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
Post a Comment