Header Ads

.

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में उद्यमिता विषय पर सेमिनार का किया गया आयोजन।

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में उद्यमिता विषय पर सेमिनार का किया गया आयोजन।
अंबेडकरनगर जनपद के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में उद्यमिता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में श्री मिहिप सिंह कोऑर्डिनेटर न्यू जन आई डी सी,आई टी एस इंटर कॉलेज गाजियाबाद रहे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर डॉक्टर संदीप तिवारी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें उद्यमिता के महत्त्व से अवगत कराया एवं उद्यमिता के विभिन्न अवसरों को बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मिहिप सिंह जिनके पास लगभग 10 पेटेंट हैं, ने अपने द्वारा किए गए इनोवेटिव आईडियाज के बारे में बताया । इन्होंने पेटेंट लेने की विधि को बताया एवं छात्र- छात्राओं को अपने जीवन से जुड़े छोटी-छोटी समस्याओं से इनोवेटिव आईडिया को खोजने की सलाह दी। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने सवाल पूछ कर उद्यमिता से संबंधित समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर कॉलेज के डीन, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक गढ़ उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन श्री विकास पटेल को-ऑर्डिनेटर IED सेल  एवं श्री पारितोष भूषण ने किया।

No comments