जिला पंचायत सभाकक्ष में शिक्षक का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया
*जिला पंचायत सभाकक्ष में शिक्षक का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया*
अंबेडकर नगर 05 सितम्बर 2021। 05 सितम्बर 2021 शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद अंबेडकर नगर के जिला पंचायत सभाकक्ष में शिक्षक का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया। 05 सितम्बर, 2021 को महान शिक्षाविद् एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयन्ती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस का आयोजन किया जाता हैशिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद अंबेडकर नगर के जिला पंचायत सभा कक्ष में जनपद के जनप्रतिनिधि गण द्वारा परिषदीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालयों/ कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों के उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर 75 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
शिक्षक सम्मान दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभा कक्ष में उपस्थित माननीय विधायक टांडा संजू देवी ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक एक महत्वपूर्ण भूमिका रखता है, शिक्षक विद्यार्थी को उसके लक्ष्य के प्राप्ति में अहम भूमिका का निर्वहन करते हैं। इसलिए हर वर्ष उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।इस अवसर पर उपस्थित विधायक आलापुर अनीता कमल ने अपने संबोधन के दौरान शिक्षकों को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का बड़ा ही महत्व होता है। विद्यार्थी अपने शिक्षक के बताए हुए मार्ग को अपने जीवन में अपनाकर कामयाबी को प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।शिक्षक सम्मान समारोह के अवसर पर विधायक टांडा संजू देवी, विधायक आलापुर अनीता कमल ,यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष, एवं जनप्रतिनिधि गण ,जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ,बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र सिंह एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे
Post a Comment