Header Ads

.

जावेद अख्तर के खिलाफ एडवोकेट कल्पना श्रीवास्तव ने आईटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई

जावेद अख्तर के खिलाफ एडवोकेट कल्पना श्रीवास्तव ने आईटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई
शिवम मिश्रा न्यूज 24 इंडिया

जावेद अख्तर अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक बार फिर से कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके कारण काफी विवाद खड़ा हो गया है. लोगों ने उनके घर के प्रदर्शन शुरू कर दिया है
दरअसल, हाल ही में जावेद ने अपने इंटरव्यू में तालिबान की तुलना आरएसएस, वीएचपी और बजरंग दल से कर डाली है. इसके बाद से ही अब काफी हंगामा शुरू हो गया है 
इसी को लेकर एडवोकेट कल्पना श्रीवास्तव ने जावेद अख्तर के ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश पुलिस में E-FIR दर्ज करवा दी है कल्पना श्रीवास्तव ने अपने एफआईआर की कॉपी में कहा है कि जावेद अख्तर के इस ट्वीट से हिंदू समाज के भावना को ठेस पहुंचाती है उन्होंने आगे कहा कि यह हाल ही के इतिहास से बिल्कुल स्पष्ट रहा है कि सोशल मीडिया का किस प्रकार से दुर्पयोग व्यग्तिगत फायदे, असामंजस्यता पैदा करने में, हिंसा फैलाने में, धार्मिक भावनाओं को आहत करने में किआ जा रहा है। ये सभी कार्य भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को क्षति पहुंचाने की क्षमता रखते हैं।

No comments