अतरौली क्षेत्र के ग्राम बिधीपुर मे तेज बारिस से मकान गिरा
*अतरौली क्षेत्र के ग्राम बिधीपुर मे तेज बारिस से मकान गिरा*
अतरौलिया क्षेत्र के ग्राम बिधीपुर मे लक्ष्मण सिंह पुत्र श्री मंगल सिंह अपने परिवार के साथ मकान मे रह रहा है स्थिति ठीक न होने कारण मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर जीवन व्यापन कर रहा है लक्ष्मण सिंह के पास तीन छोटे छोटे बच्चे है रात्री तेज बारिस होने के कारण मकान ढह गया उस समय लक्ष्मण भी अपने परिवार के साथ मकान मे था लेकिन जिस समय मकान की छत गिरी उस समय तेज बारिस होने के कारण लक्ष्मण सिंह अपने परिवार के साथ जग रहे थे इस लिए कोई अनहोनी नहीं हुई लेकिन इस समय लक्ष्मण सिंह का मकान गिरने से वह बेघर हो गया है दूसरे की जगह मे रहने के लिए मजबूर है मजदूरी कर इतना भी नहीं होता कि वह अपना मकान बना सके सिर्फ परिवार का भरण पोषण ही हो पाता है। नैनी प्रयागराज
Post a Comment