महान पेरियार जयंती कार्यक्रम की तैयारी बैठक
*महान पेरियार जयंती कार्यक्रम की तैयारी बैठक*
अम्बेडकरनगर 05 सितम्बर 2021 को पाल सेवा संघ अम्बेडकरनगर की मासिक वैठक संघ कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सिकन्दर पाल की अध्यक्षता में व बिजय पाल के संचालन में हूई बैठक में 17 सितंबर को 142वीं पेरियार ई वी रामास्वामी नायकर की जयंती कार्यक्रम मनायी जायेगी उक्त जानकारी मार्गदर्शक रामकुमार पाल एडवोकेट ने देते हुए बताया कि महान पेरियार जी की जयंती जलालपुर रोड ग्लोब हास्पिटल के सामने निर्माणाधीन आर डी पी काम्प्लेक्स मे होगा कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप पाल सेवा संघ मुम्बई के संरक्षक मण्डल के बरिष्ठ सदस्य बाबूराम पाल बिशिष्ट अतिथि के रूप प्रदेश पाल सेवा संघ अध्यक्ष वंशराज पाल व राजदेव पाल महासचिव प्रधान संघ बदलापुर जौनपुर व समाज के अन्य गणमान्य अतिथि के रूप में रहेंगेबैठक में प्रमुख रुप से बंशराज पाल रामराज पाल डां राम सोच पाल दयाराम पाल राधेश्याम पाल राजेश पाल सत्यराम पाल राहुल पाल बीरेन्द्र पाल रामरुप पाल सुरेन्द्र पाल शनि पप्पू पाल बिनोद पाल संदीप पाल राजित राम पाल रामू पाल राजीव पाल आदि उपस्थित रहे बैठक के अंत में पाल समाज के मार्गदर्शक रामकुमार पाल के पिता समाजसेवी नगर के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद पाल की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया साथ में दो मिनट मौन रखकर ईश्वर मृतक आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की गई
Post a Comment