Header Ads

.

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक किया गया


अंबेडकर नगर
*कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक किया गया*
अंबेडकरनगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत किया गया। अवगत कराना है कि कोबिड संवेदीकरण, ज्वर पीड़ित व्यक्तियों, कोविड तथा क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड टीके की पहली खुराक न प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के चिन्हिकरण तथा सूचीबद्ध किए जाने हेतु एक  विशेष अभियान संचालित करने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। यह अभियान दिनांक 7 सितंबर से 16 सितंबर 2021 तक संचालित किया जाएगा । अभियान के दौरान बुधवार दिनांक 8 सितंबर तथा शनिवार 11 सितंबर एवं दिनांक 15 सितंबर को नियमित टीकाकरण दिवस आ रहे हैं। इन दिवस का आयोजन आगामी सप्ताह में सुनिश्चित किए जाएंगे।इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बुखार के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूचीबद्ध करना, क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर सूचीबद्ध करना तथा वेक्टर जनित रोगों के संभावित व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें सूचीबद्ध करने का कार्य करेंगी।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि हाउस तो हाउस अभियान में लगी सभी टीमो को ब्लॉक पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा किया जाये ।आशा व आंगनवाडी की टीम समय से पहले बना ले ।समय से माइक्रोप्लान बनाकर सभी सहयोगी विभागों को भी शेयर कर दिया जाए । बाढ़ वाले क्षेत्रो में अभियान पर विशेष जोर दिया जाए । ज़िले या ब्लॉक पर रैपिड रेस्पॉन्स टीम को तैयार रखा जाए जिससे सूचना प्राप्त होते ही उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बुखार से पीड़ित व्यक्तियों, कोविड तथा क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 45 साल से अधिक आयु के जिन लोगों ने कोविड की पहली खुराक नहीं ली उनकी पहचान करने और सूची बनाने के लिए सात सितम्बर से 16 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस बारे में शासन से निर्देश प्राप्त हो चुका है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा ,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, डब्ल्यूएचओ एस एम ओ डॉ आशु सिंह, डॉक्टर टीम तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

No comments