Header Ads

.

पांच हजार अपात्र किसानों से होगी रिकवरी


अंबेडकर नगर
*पांच हजार अपात्र किसानों से होगी रिकवरी*
अंबेडकरनगर। अपात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले जिले के करीब पांच हजार किसानों पर अब गाज गिरने वाली है। कृषि विभाग ऐसे किसानों को चिह्नित कर उन पर रिकवरी की कार्रवाई करने की तैयारी में है। इसमें करीब 3800 ऐसे भी किसान शामिल हैं, जो आयकरदाता हैं। विभाग ने संबंधित किसानों को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब तलब किया है, साथ ही योजना के तहत ली गई धनराशि को अविलंब वापस करने को कहा है। विभाग की इस कार्रवाई के बाद अपात्र किसानों में हड़कंप मच गया है।केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने व प्रत्यक्ष रूप से उनकी मदद करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है। इसमें दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को पात्र माना गया था। साथ ही किसान के पास सरकारी नौकरी व आयकरदाता न होने की शर्त थी। इसके बावजूद बड़ी संख्या में ऐसे लोगों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले लिया जो आयकरदाता हैं। इतना ही नहीं भूमिहीन व मृतक किसानों के नाम पर भी योजना का लाभ लिए जाने का मामला सामने आया है। बीते दिनों कृषि विभाग ने शासन के निर्देश पर किसानों की पात्रता का सत्यापन किया तो बड़ी गड़बड़ी सामने आयी। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ 3 लाख 85 हजार किसान उठा रहे हैं। सत्यापन के दौरान सामने आया कि 3775 किसान ऐसे हैं, जो आयकरदाता हैं। इसके बावजूद प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं।इसके अलावा विभाग की जांच में सामने आया कि 1232 किसान ऐसे भी हैं जो या तो भूमिहीन हैं या फिर दिवंगत हो चुके हैं। इसके बावजूद उनके नाम से आवेदन कर सम्मान निधि योजना का लाभ लिया जा रहा है। विभाग ऐसे किसानों को चिह्नित कर अब नोटिस जारी कर रहा है। निर्देशित किया गया कि नोटिस प्राप्त होने के सप्ताह भर के अंदर योजना के तहत ली गई धनराशि को वापस किया जाए। कहा गया कि यदि निर्देशों का पालन न किया गया तो अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।इस खाते में जमा होगी रिकवरी की राशि
कृषि विभाग ने बाकायदा खाता नंबर जारी कर दिया है। साथ ही नोटिस में भी इसकी जानकारी दी गई है। अपात्र किसानों से कहा गया कि नोटिस मिलने के एक सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्राप्त संपूर्ण धनराशि डायरेक्टर एग्रीकल्चर एंड फाइनेंस कंट्रोलर यूपी के भारतीय स्टेट बैंक शाखा लखनऊ के खाता संख्या 40279688625 में जमा की जाए। इसका आईएफएससी नंबर एसबीआईएन 0010173 है।अपात्रों को दिया गया नोटिस सत्यापन के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले करीब पांच हजार अपात्र चिह्नित किया गए हैं। इसमें मृतक व भूमिहीन के अलावा बड़ी संख्या में आयकरदाता शामिल हैं। ऐसे में संबंधित किसानों को नोटिस भेजकर धनराशि वापस करने को कहा गया है। यदि निर्देशों का पालन न किया गया तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

No comments