Header Ads

.

राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक वादों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु बैठक किया गया


अंबेडकर नगर
*राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक वादों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु बैठक किया गया*
पुरानी कचहरी, अकबरपुर अम्बेडकरनगर परिसर स्थित पारिवारिक न्यायालय में अनमोल पाल,  प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, अम्बेडकरनगर की अध्यक्षता में एव पूजा विश्वकर्मा अपर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, अम्बेडकरनगर व प्रियंका सिंह, सचिव, जिला विधिकसेवाप्राधिकरण,अम्बेडकरनगर की उपस्थिति में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक वादों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु पारिवारिक वादों से सम्बन्धित अधिवक्ताओं, संधिकर्ता, काउंसलर एवं वादी प्रतिवादी के साथ बैठक का आयोजन किया गया।प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय अम्बेडकरनगर द्वारा बैठक में उपस्थित पारिवारिक मामलों के अधिवक्ताओं, संधिकर्ता, काउंसलर एवं यादी प्रतिवादी को लोक अदालत में पारिवारिक मामलों के सुलह समझौता महत्व पर प्रकाश डालते हुये एवं सुलह हेतु प्रेरित करते हुये बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक, वैवाहिक और घरेलू झगड़ों, भरण-पोषण से सम्बन्धित
विवादों का निपटारा सुलह समझौता के माध्यम से किया जा सकता है तथा पारिवारिक कानून के
मामलों में परिवारों को सर्वोत्तम परिणाम प्रदान करने का प्रयास किया जाता है, जिससे परिवारों को टूटने बिखरने से बचाया जा सकता है और इससे रिश्तों को मजबूती मिलती है। बैठक के दौरान उपस्थितअधिवक्ताओं, संधिकर्ता, काउंसलर द्वारा चादी प्रतिवादी से बातचीत कर सुलह समझौता हेतुप्रयास किया गया, प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, अम्बेडकरनगर द्वारा बैठक में उपस्थित पारिवारिक मामलों के अधिवक्ताओं, संधिकर्ता, कांउसलर एवं वादी प्रतिवादी को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक बाद नियत कर निस्तारित करवाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उर्जा सभी द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

No comments