छापेमारी के साथ बताएं कच्ची शराब के दुष्प्रभाव, किया जागरूक*
अचानक खीरी पहुंचे उप आबकारी आयुक्त (ल. प्र.), सीतापुर-खीरी की संयुक्त टीमों संग स्वमं की छापेमारी, मचा हड़कंप*
*छापेमारी के साथ बताएं कच्ची शराब के दुष्प्रभाव, किया जागरूक*
लखीमपुर खीरी 14 सितंबर 2021 : मंगलवार को निघासन क्षेत्र मे भारी मात्रा मे अवैध कच्ची शराब बनाने की सूचना पर उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार, लखनऊ विजय कुमार मिश्रा अचानक खीरी पहुंचे। जहां उन्होंने जनपद सीतापुर के आबकारी निरीक्षको विजय बहादुर व अरूण कुमार की टीम बनायी व स्वयं डीईओ खीरी कुलदीप दिनकर के साथ, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 1 सदर अवधेश कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 3 निघासन मनोज कुमार व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 4 पलिया खीरी केपी सिंह व पुलिस लाइन टीम मय स्टाफ द्वारा ग्राम बौधियाकलां, थाना निघासन व मझरा पूरब, टाडा खजुआ, थाना तिकोनिया में ताबड़तोड़ दबिश दी। दबिश देने के बाद ग्राम वासियों को कच्ची शराब व अवैध शराब के निर्माण/बिक्री न किए जाने के लिए जागरूक किया एवं इसको पीने से होने वाली जनहानि के बारे में भी समझाया।
आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र : 5 गोला मय स्टाफ ग्राम भेठिया बाजार थाना गोला, मझगवां, अजान थाना हैदराबाद में दबिश दी। इस प्रकार जनपद में कुल 04 अभियोग पकड़े। कुल 140 लीटर अवैध कच्ची शराब और 1600 किग्रा लहन बरामद कर मौके पर लहन नष्ट कराई। इसके साथ प्रेम सिह आबकारी निरीक्षक ने बन्द पडी फैक्ट्रीयो की भी जांच की। इसके अलावा क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों को आबकारी दुकानों का और रात्रि में रोड चेकिंग जारी रखने हेतु निर किया।
बताते चलें कि अपर मुख्य सचिव उप्र शासन एवं आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय ढुल के दिशानिर्देश पर डीईओ कुलदीप दिनकर ने नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस-आबकारी की संयुक्त टीमो ने प्रवर्तन अभियान चलाया।
*DIVISION CHIEF LUCKNOW*
*SATYENDRA KUMAR*
*NEWS 24 INDIA*
Post a Comment