चक्रवर्ती तूफान व बारिश से घरों में भरा बरसात का पानी, कच्चे मकान भी हुए क्षतिग्रस्त
जनपद बहराइच से जरवल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोदौरा के मजरा काढेरा पट्टी में लगातार बारिश से लोगों के घरों में बरसात का पानी तथा कच्ची दीवार गिरी जिसमें जनाबिल हुसैन, वासुदेव गौतम, सुरेश कुमार गौतम, नन्कई देवी, खातून बेगम, इतवारी अहमद, सुशीला देवी, अनीता देवी, उर्मिला देवी आदि लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस गया है जिससे ऐ सभी लोग हैरान व परेशान हैं/
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अवगत कराते हुए रामप्यारी ने कहा कि घरों में पानी घुस जाने से खाना पानी तथा घर का सारा सामान भी भीग गया है, उन्होंने उपजिलाधिकारी कैसरगंज से आवास दिलाने की भी मांग किया/
Post a Comment