आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
आप ने जारी की 100 संभावित कैंडिडेट्स की सूची
उत्तर प्रदेश का दुर्भाग्य है कि असल में मुद्दों पर चुनाव पर बात नहीं होती- संजय सिंह
मूल्यांकन इस बात का होना चाहिए कि योगी आदित्यनाथ ने 4 वर्षों में क्या किया -संजय सिंह
शिक्षामित्र महिलाओं ने सर क्यों मुड़वाए, घर के नौजवानों पर लाठियां चली, बिजली के दाम बढ़ाए गए, किसान को उसके फसल पर दाम क्यों नहीं मिलता और कब मिलेगा, माता और बहनों की सुरक्षा कब होगी-संजय सिंह
अब्बजान, चचाजान, पर अगर बात होगी तो विकास के मुद्दे से प्रदेश भटक जाएगा -संजय सिंह
तिरंगा यात्रा में भीड़ इस बात का सबूत है कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ा है -संजय सिंह
आप सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने जारी की पहली सूची
प्रतापगढ़ की पट्टी सीट से हरिश्चंद्र यादव सदर से दिनेश उपाध्याय और रानीगंज से अनुराग मिश्रा को बनाया उम्मीदवार
Post a Comment