Header Ads

.

स्वच्छता एवं परिवार कल्याण पर एक सशक्त गोष्ठी का आयोजन किया गया


अंबेडकर नगर
*स्वच्छता एवं परिवार कल्याण पर एक सशक्त गोष्ठी का आयोजन किया गया*
आज दिनांक 24 सितंबर 2021 को भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे चतुर्थ पोषण माह वर्ष के अंतर्गत बाल विकास परियोजना भीटी के तत्वाधान में खंड विकास खंड भीटी मे पोषण स्वच्छता एवं परिवार कल्याण पर एक सशक्त गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अंबेडकर नगर के भूतपूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता माननीय हरिओम पांडे जी ने की । जिसमे विशिष्ट अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दिनेश कुमार मिश्र थेकार्यक्रम में सीडीपीओ भीटी बलराम सिंह ने पूरे माह की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत किए।  सीडीपीओ ने बताया की प्रथम सप्ताह 1 तारीख से 7 सितंबर तक प्रत्येक परियोजना अधिकारी ने अपने देखरेख में कार्य कृतियों के माध्यम से फलदार वृक्षों को लगाने का जनजागरूकता अभियान चलाया । द्वितीय सप्ताह 8 सितंबर से 16 सितंबर के बीच स्वास्थ्य एवं पोषण रक्षा हेतु योगा एवं आयुष को अपनाकर अपने स्वास्थ्य की रक्षा हम किस तरीके से कर सकते हैं, इस पर पूरे जिले में कार्यक्रम कराए गए। तृतीय सप्ताह विभिन्न भोज्य पदार्थों से पोषक खाद्य सामग्री रेसिपी बनाने की प्रतियोगिता और विभिन्न स्थानीय खाद्य पदार्थों जो पोषण युक्त हैं का प्रचार प्रसार कराया गया और चतुर्थ सप्ताह में ज्यादा से ज्यादा वजन करके सेम ,मैन ,बच्चों पहचान करना तथा उनको एनआरसी में भर्ती कराना और यदि वे रिफर नहीं किए जाते हैं। तो उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ हेतु दवा दिलाया गया।
 जिसमें सहजन की पत्ती की पकौड़ी ,पूड़ी ,पपीते का हलवा ,बेसन का लड्डू ,चौराई की पूड़ी ,आयोडीन से भरपूर करेमुआ के साग एवं पराठे विभिन्न प्रकार के अंकुरित अनाज विभिन्न प्रकार की दालों और खीर कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए गए थे। जिनको मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि के साथ ब्लॉक और विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने तथा लाभार्थियों ने खाया तथा उसकी प्रशंसा की विभिन्न मौसमी साग, सब्जियों एवं फलों का भी स्टाल कार्यक्रम स्थल पर लगाया गया था। डॉक्टरों की टीम कार्यक्रम में आए लाभार्थी तथा गर्भवती महिला एवं 3 साल से 6 वर्ष के बच्चे, 7 माह से 3 वर्ष के बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उनको आवश्यक दवाएं दी गयीं। कार्यक्रम में 5 बच्चे जो कि 6 माह के थे उनका अन्नप्राशन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा कराया गया । इन बच्चों के नाम, मानवी पुत्री कांति ,अन्वी पुत्री केसरी, बेबी पुत्री लाली ,अरमान पुत्र रीना है एव  आए हुए सभी लाभार्थियों को आंवला नींबू सहजन, अमरूद का पेड़ दिया गया ताकि वह उसको लगाकर उससे लाभ ले सके ।कार्यक्रम में ब्लॉक के एडीओ पंचायत सुनील कुमार श्रीवास्तव, अकाउंटेंट अखिलेश श्रीवास्तव ,खंड विकास अधिकारी अनुराग सिंह ,सीडीपीओ बलराम सिंह ,मुख्य सेविका कांति त्रिपाठी, मुख्य सेविका उमा सिंह, सीडीपीओ अकबरपुर शेषनाग वर्मा, जिले के बाबू अखिलेश वर्मा तथा बहुत सारी कार्यकत्री शामिल थीl

No comments