दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार ने जारी किया गाइडलाइन, इतने फीट तक मूर्ति बनाने का आदेश
झारखंड सरकार ने दुर्गा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके तहत इस बार 5 फीट की मूर्तियां पंडालों में लगाई जा सकती हैं. राजधानी रांची में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जाती रही है. लेकिन पिछले दो सालों से कोरोना ने इस पर पाबंदी का घेरा लगा दिया है. उधर सरकार के इस आदेश से मूर्तिकार बेहद परेशान हैं. उन्हें आर्थिक नुकसान सहना पड़ रहा है. रांची के मूर्तिकारों की माने तो कोरोना से पहले वे हर साल 8 फीट से 15 फीट तक की मूर्तियां विभिन्न पूजा पंडालों के लिए बनाया करते थे. जिनकी कीमत 15 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक होती थी. लेकिन कोरोना के चलते इनकी कमाई कम हो गई है.
Post a Comment