Header Ads

.

अतिक्रमण से शहजादपुर चौक में जाम से निकल रहा है लोगों का दम

*अतिक्रमण से शहजादपुर चौक में जाम से निकल रहा है लोगों का दम*

अम्बेडकरनगर। अक्सर कहा जाता है कि विपरीत समय के लिए कोई न कोई वैकल्पिक व्यवस्था का होना जरूरी है, लेकिन इस पर अमल नहीं होता है। नतीजतन वक्त आने पर लोग परेशानियों से जूझते हैं। कुछ ऐसी की स्थिति समय नगर में जलभराव के कारण हो गई है। नई सड़क पर तमसा नदी का पानी आने के बाद शहजादपुर चौक से आवागमन इस समय लोगों के लिए किसी बाढ़ की विभीषिका से कम नहीं है। यदि किसी को इधर से जाना है तो उसे घंटों लग सकते हैं।।क्योंकि यहां पर अतिक्रमण के चलते पूरी सड़क की दुकानदारों के कब्जे में है। पिछले सप्ताह से लोग इसी मार्ग से होकर आ जा रहे हैं लेकिन इस दौरान भीषण जाम से उनको जूझना पड़ रहा है। प्रशासन भी वैकल्पिक मार्ग पर यातायात को सुचारू बनाने में नाकाम रहा है। जबकि यदि प्रशासन सुनियोजित तरीके से शहजादपुर चौक से वाहनों का आवागमन सुनिश्चित करे तो जाम की स्थिति नहीं पैदा होगी। नगर के व्यापारी भी मानते हैं कि शहजादपुर कस्बे में अत्यधिक अस्थाई अतिक्रमण होने के कारण लोगों को इस समय परेशान होना पड़ा है। कई बार प्रशासन और नगरपालिका के स्तर पर अतिक्रमण को हटाने के लिए कवायद भी की गई, लेकिन नतीजा सिफर रहा। इसका परिणाम है कि आज लोग एक किलोमीटर के सफर को पूरा करने के लिए घंटों जूझ रहे हैं।दअरसल शहजादपुर स्थित नई सड़क पर इस समय नदी का पानी आ गया है। इस मार्ग से होकर आने जाने में लोगों को भारी कठिनाई हो रही है। प्रशासन ने विकल्प के रूप में सभी को शहजादपुर चौक से आने जाने का आदेश दिया है। बारिश का असर है कि तमसा नदी पूरी तरह से उफना गई है। जिसके चलते तमसा मार्ग से भी आवागमन लगभग बन्द हो गया है। शहजादपुर से रेलवे स्टेशन रोड और जौहरडीह रोड पर आने जाने के लिए भी इस समय दिक्कत है। क्योंकि तमसा नदी का पानी इस मार्ग पर भी भर गया है। ऐसे में अकबरपुर आने और जाने के लिए एक ही कम दूरी का मार्ग होने के कारण लोग शहजादपुर चौक मुख्य रूप से चुन रहे हैं। दोनों तरफ से चार पहिया और दो पहिया वाहनों के आने जाने से स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाती है।

No comments