भ्रष्ट अधिकारी को बनाया गया दुग्ध अवशीतन केंद्र का प्रभारी
*भ्रष्ट अधिकारी को बनाया गया दुग्ध अवशीतन केंद्र का प्रभारी*
अंबेडकर नगर दुग्ध अव शीतन केंद्र भ्रष्ट कर्मचारी हृदय राम वर्मा है जोकि कर्मचारी के ऊपर वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20दुग्ध समिति भिटौरा उत्तर एवं दुग्ध समिति बड़े पुर में संविदा कर्मी से फर्जी बिल बनवा कर अवैध धनराशि वसूली करता था जिसका खुलासा पूर्व प्रबंधक राजेश सचान द्वारा गठित जांच कमेटी के जांच में 10लाखरुपए भ्रष्टाचार का खुलासा जांच कमेटी द्वारा किया गया जिसकी जांच विभागीय स्तर पर लंबित है उक्त काले कारनामे को विभागीय अधिकारी जानते हुए भी भ्रष्ट कर्मचारी ह्रदय राम वर्मा को अंबेडकरनगर केंद्र का प्रभारी बना दिया गया है जिसका कार्यकाल मात्र 10 माह बचा है जबकि उसे सीनियर कर्मचारी सियाराम वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक तैनात है भ्रष्ट कर्मचारी हृदय राम वर्मा को पुनः प्रभारी बनाए जाने से पूरे जनपद अंबेडकर नगर के दुग्ध समितियों में रोष व्याप्त है माननीय मुख्यमंत्री से मांग है कि भ्रष्ट कर्मचारी हृदय राम वर्मा को दुग्ध अवशीतन केंद्र अंबेडकर नगर से तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए संबंधित अधिकारी को आदेशित करने की कृपा करें जिससे भ्रष्टाचार पर पूर्ण रूप से लगाम लग सके और सरकार की मंशा के अनुरूप सुचारू रूप से कार्य हो सके
Post a Comment