बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, बारिश में ही बेहाल हुए लोग
*साफ-सफाई और विकास के दावे कागजों तक सीमित*
अंबेडकरनगर
जिले में पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश ने बीती रात रौद्र रूप धारण कर लिया इस दौरान रात करीब 9 बजे से लगातार भारी बारिश जनपद में होती रही। मूसलाधार बारिश से जिले में बहने वाली तमसा नदी उफान पर आ गई। बारिश के कारण शहर की सड़कों पर नदी जैसा नजारा देखने को मिला। शहर के बिजली ऑफिस पर, रोडवेज, पूर्वी नाका शहजादपुर अमरौला मौहरिया खानपुर मोहल्ला सहित कई इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है जिससे कई घरों लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा उनके घर गृहस्थी का सामान भीग गया तो वही कई क्षेत्रों में दो पहिया वाहन और कार तक डूब गए। भारी बारिश ने जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण शहर के कई इलाकों में 2 से 3 फीट तक पानी लगा हुआ है।
हर साल सिर्फ दावे ही नगरपालिका के द्वारा किया किया है और वह दावा समय आने पर फुस्स हो जाता है। नालियों और नालों की सफाई सिर्फ दिखावे के लिये होता है। कही किसी जगह हल्की फुल्की सफाई कर अपना पीठ थपथपा लेते हैं । जब लोगों के घरों मे बरसात का पानी घुस जाता है तो महज अफसोस कर खानापूर्ति कर लेते हैं । जिले के अधिकारी भी क्या करें जलभराव उनके आवास पर शायद नहीं होता है। इसलिये आमजनता का दर्द समझ नहीं पाते हैं ।
अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार कब तक पानी की निकासी का समुचित प्रबंध करके आमजन को राहत दिला पाते हैं। भारी बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है गुरुवार रात से ही शहर के अधिकतर इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप है। बारिश का पानी सब स्टेशन और विद्युत सब स्टेशन में भी भर चुका है। इस कारण से विद्युत आपूर्ति बहाल करने में समय लग सकता है।अभी भी समय है खानापूर्ति छोङ जनता की दिक्कतों को समझे। जिले के अधिकारी भी जरा जनता के बारे मे सोचे और ऐसे खानापूर्ति करने वाले लोगों पर कार्यवाही करें । ताकि आमजनमानस भी बरसात से ङरे नहीं उसका आनंद ले सके।
Post a Comment