Header Ads

.

अज़ीज़ डाई केम व महबूब डाई केम की तलाशी के दौरान हाइड्रोक्लोरिक एसिड एंव सोडियम सिलिकेट केमिकल मिले


अंबेडकर नगर
*अज़ीज़ डाई केम व महबूब डाई केम की  तलाशी के दौरान हाइड्रोक्लोरिक एसिड एंव सोडियम सिलिकेट केमिकल मिले*
अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के  विरुद्धउ0प्र0शासन एवं आबकारी आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत टांडा तहसील क्षेत्रान्तर्गत संचालित व बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों की चेकिंग/ निरीक्षण उप जिला अधिकारी टांडा, पुलिस व आबकारी विभाग एवं ए0एम0इंडस्ट्री(उद्योग अधिकारी,जिला उद्योग)की सँयुक्त टीम द्वारा किया गया। जाँच की गई इकाइयों में-(1) आर0ओ0 प्लांट आनंद नीर आसोपुर टांडा।(2)हाजी रमजान अब्दुल रउफ कोल्ड स्टोरेज एंड आइस फैक्ट्री आसोपुर टांडा  (बन्द इकाई) ।(3) विंध्यवासिनी फ़ूड प्रोडक्ट (रनिंग इकाई) आसोपुर टांडा।(4) विनोद राईस मिल ( बंद इकाई)अलीगंज टांडा ।(5) अज़ीज़ डाई केम मुबारकपुर टांडा।(6)महबूब आलम डाई केम मुबारकपुर टांडा।( 7)इमेज प्लाईवुड इंडस्ट्री (बन्द इकाई)हीरापुर टांडा।उपरोक्त बंद व रनिंग औद्योगिक इकाइयों की चेकिंग व जांच के दौरान  कहीं पर भी अवैध मादक पदार्थ/ वस्तु के निर्माण व भंडारण का कोई भी सामान/उपकरण आदि की बरामदगी नही हुई है। उपरोक्त इकाइयों में अज़ीज़ डाई केम व महबूब डाई केम की  तलाशी के दौरान हाइड्रोक्लोरिक एसिड एंव सोडियम सिलिकेट केमिकल मिले,जिसके उपयोग के बारे में फ़र्म के संचालनकर्ता से पूछने पर कपड़ो की रंगाई में होना बताया गया । जांच की गई समस्त  औद्योगिक इकाइयों के संचालन कर्ताओं व कर्मचारियों को अवैध शराब निर्माण न किये जाने हेतु  सचेत किया गया। और यदि कहीं आस पास अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की गतिविधियां संचालित हो तो ,इसकी सूचना जरूर दें।इसकेअतिरिक्तउपजिलाधिकारी टांडा व पुलिस एंव आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा टांडा क्षेत्र की शराब दुकानों का निरीक्षण भी किया गया ।निरीक्षण में किसी भी दुकान पर कोई भी अवैध शराब व संदिग्ध वस्तु बरामद नही हुई।

No comments