Header Ads

.

लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में स्तिथ भारतीय खाद निगम के गोदाम में शुक्रवार सुबह को बड़ा हादसा

लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र  में स्तिथ भारतीय खाद निगम के गोदाम में शुक्रवार सुबह को बड़ा हादसा हो गया राशन से भरा ट्रक जब बाहर निकल रहा था तो ट्रक ड्राइवर ने एक मजदूर को कुचल दिया इस हादसे में मजदूर की मृत्यु तुरंत हो गई सभी साथी मजदूरों ने पुलिस पर जबरन शव को उठा ले जाने का आरोप लगा रहे है मजदूरों का कहना है कि मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा था तभी तालकटोरा चौकी इंचार्ज आए और मजदूरों को गाली देते हुए शव को अकेले लेके चले गए 
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम मुलायम सिंह चौहान था वह सीतापुर के संडीला का रहने वाला था और यह तालकटोरा में रहकर कई साल से FCI के गोदाम में मजदूरी करता था 
 *कैसे हुआ हादसा* 

शुक्रवार की सुबह जब सब ट्रके राशन लोड करने के लिए लाइन में लगी थी तभी एक ट्रक प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक UP 32 BN 6999 नंबर का ट्रक तेजी से अंदर आया और मोड़ पर खड़े मजदूर मुलायम को कुचल दिया मौके पर ही मुलायम की मृत्यु हो गई जब ट्रक नीचे आ रही थी मुलायम की चीख सुनकर सभी मजदूर उसके पास पहुंचा लेकिन तब तक मुलायम की मृत्यु हो चुकी थी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला उसे पकड़ने और मजदूर मुलायम को मुआवजा दिलाने के लिए सभी मजदूरों ने शव  को रखकर प्रदर्शन शुरू ही किया था तभी वहां पुलिस पहुंच गई और मजदूरों को गालियां देते हुए शव को उठा ले गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है 
इंस्पेक्टर तालकटोरा अशोक कुमार सरोज अनुसार ट्रक पुलिस के कब्जे में है और मृतक के परिजन को इस घटना की सूचना दे दी गई है कानून व्यवस्था बिगड़ने के डर से शव को उठाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

 शिवम मिश्रा न्यूज 24 इंडिया

No comments