युवाओं की प्रतिभा निखारती है सांस्कृतिक आयोजन-मुख्य विकास अधिकारी
*युवाओं की प्रतिभा निखारती है सांस्कृतिक आयोजन-मुख्य विकास अधिकारी*
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन मिश्रीलाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाण्डा विधायक संजू देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्यकन्या की प्रधानाचार्या प्रशिषाश्रीवास्तव एवं संचालन यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विलुप्त हो रही ग्रामीण लोक कलाओं व लोक संस्कृति को जीवित रखने व ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने के लिए इस प्रकार के विविध कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है।इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिश्रीलाल आर्यकन्या इंटर कॉलेज की बच्चियों का दबदबा कायम रहा और कार्यक्रम की अधिकांश विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगीत में मिश्रीलाल आर्यकन्या इंटर कॉलेज प्रथमलोकनृत्य में मिश्रीलाल आर्यकन्या इंटर कॉलेज प्रथमलोकगीत पुरुष महेन्द्र कुमार भीटी एकांकी में गब्बर गैंग का स्वच्छता विषय परशास्त्रीय संगीत में मिश्रीलाल आर्यकन्या इंटर कॉलेज प्रथमलोकगीत के लिए 9 विकास खण्ड की कुल 16 टीम ने प्रतिभाग किया। लोकनृत्य में कुल 5 विकासखंड से 5 टीम ने प्रतिभाग किया।सांस्कृतिक कार्यक्रममेंसुशीलापाठक(उपाध्यक्ष-आकांक्षा समिति), विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू, जिला विद्यालय निरीक्षक आनन्दकर पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0 के0 चौरसिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप सहित सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment