Header Ads

.

वृक्षारोपण तथा फलदार वृक्षों का वितरण जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा किया गया


अंबेडकर नगर
*वृक्षारोपण तथा फलदार वृक्षों का वितरण जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा किया गया*
अंबेडकर नगर भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत माह सितंबर 2021 को राष्ट्रीय पोषण माह मनाए जाने के क्रम में वृक्षारोपण तथा फलदार वृक्षों का वितरण जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, डीएफओ के हाथों प्राथमिक विद्यालय भीटी के प्रांगण में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित किया गया। जहां पर जिलाधिकारी महोदय ने पोषण विषय पर आयोजित रंगोली कार्यक्रम पर कार्यकर्ताओं एवं सीडीपीओ से प्रश्न पूछा जिनके यथोचित आंसर से जिलाधिकारी महोदय ने बाल विकास परियोजना अधिकारी की और जिला कार्यक्रम अधिकारी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आम अमरूद नींबू आंवला शरीफा के पौधों को अपने हाथों से लगाया और उपस्थित जनसमुदाय को समाज उत्तम स्वास्थ्य हेतु फलदार वृक्षों को लगाने का आह्वान किया लगभग 50 लाभार्थी समूहों को जिलाधिकारी महोदय एवं अन्य अधिकारियों ने फलदार पौधों का वितरण भी किया। इस दौरान मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी भीटी बलराम सिंह एवं संबंधित विभागकेअधिकारी ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौके पर उपस्थित रहे।

No comments