Header Ads

.

रोज नए नए नेताओ के साथ फोटो वायरल कर दिन में विधायक बनने का सपना देख रहे कुछ लोग-

न हर्र लगे न फटकरी काम चोखा- बुजुर्गों की कहाबत ,

रोज नए नए नेताओ के साथ फोटो वायरल कर दिन में विधायक बनने का सपना देख रहे कुछ लोग-

मोदी की राह पकड़ सबका साथ सबका विकास की राह पर चलने वाले137पलिया विधायक रोमी साहनी को 2022में हराने के लिए विपक्षी दल एड़ी चोटी तक का जोर लगा रहे हैं।जिनमे कुछ ऐसे लोग भी है जो एम एल ए की कुर्सी पर बैठने के लिए रात के साथ अब दिन में भी सपने देखने मे मशरूफ है।जिसके चलते जिले से लेकर प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ जबर्दस्ती की फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच पेशकर भावी विधायक बताने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।वही ख्यालों ख़्वावों में डूबे नेता जी के कुछ चाटुकार चमचे जो नेता जी की फोटो ग्राफी के काम के साथ अबकी बार भावी विधायक बनने की सौ परसेंट गारंटी देकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।

खैर हमे क्या नेता जी जाने या उनके चमचे हमें तो बस इतना पता है कि जो जनता के लिए है जनता उसके साथ है।और हां यह आज की पढ़ी लिखी जनता है और आज की जनरेसन हर नए दिन नए नेताओं के साथ फोटो खिंचाकर शोशल मीडिया पर डालने से भ्रमित होने वाली नही है।
 गौरतलब है कि पिछले दस वर्षों में क्षेत्र की जनता के बीच तन मन धन के साथ हर सुख दुख में अपनों सा अहसास दिलाने वाले रोमी साहनी किसी पहचान के मोहताज नही है।बताते चले कि आजादी के बाद से अब तक न जाने कितने विधायक विधानसभा क्षेत्र से चुने गए मगर सब अपने अपने चमचों से क्षेत्र का हाल चाल लेकर नौ दो ग्यारह होते रहे हैं।जो सिर्फ चुनाव के समय ही चाचा दौआ के पांव छूकर तमाम कसमे वादे खाकर गायब होते रहे हैं।मगर रोमी साहनी ने अपने क्षेत्र की जनता के बीच मे रहकर सुख दुख में हरसंभव सरीक होने का कार्य किया है।

लालपुर गाँव के सोवरन लाल का कहना है कि रोमी साहनी को हराने वालों को पहले रोमी के जैसे बनकर क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में तन मन धन के साथ आगे आना चाहिए।न कि रोज रोज नए नेताओ के साथ वाली फोटो वायरल कर जनता के बीच हीरो बनने की कोशिश करने की।



Division chief Lucknow
Satyendra kumar
News 24 india

No comments