5.25 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी जीजीआईसी की नई बिल्डिंग
*5.25 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी जीजीआईसी की नई बिल्डिंग!*
अम्बेडकरनगर। जर्जर हो चुकी जीजीआईसी अकबरपुर की बिल्डिंग को नई बिल्डिंग देने की कवायद तेज हो गई है। किसी हादसे से बचने के लिए शासन ने नए भवन बनवाने के लिए जिले से प्रस्ताव मांगा है। पांच करोड़ 25 लाख का प्रस्ताव जिले से से भेज दिया गया है। संभावना है कि जल्द ही शासन से भवन निर्माण के लिए हरी झंडी मिल सकती है। लगभग 75 वर्ष पहले स्कूल की स्थापना की गई थी। उसी समय की ये बिल्डिंग बताई जा रही है।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर का भावन लंबे समय से जर्जर है। कुछ हिस्से में तो कई वर्षों से पढ़ाई ठप है। जबकि कुछ हिस्से में पढ़ाई चल रही है। लेकिन लखनऊ समेत अन्य जगहों पर जर्जर बिल्डिंग अचानक गिरने के बाद शासन और विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है और जिले से प्रस्ताव मांग लिया है। जिले की तरफ से संपूर्ण भवन बनाने के लिए पांच करोड़ 25 लाख रुपए का स्टीमेट में भेजा गया है। पूरी संभावना है कि जल्द से जल्द भवन निर्माण की स्वीकृति शासन की तरफ से मिल सकती है। भवन जर्जर होने के कारण बच्चे जोखिम में जान को डाल कर पढ़ाई कर रहे हैं। कई बार इस संबंध में जीजीआईसी की प्रधानाचार्य की तरफ से जिला विद्यालय निरीक्षक उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका है कि इस भवन में पढ़ाई किया जाना उचित नहीं है। पढ़ाई किया जाना खतरे से खाली नहीं है। प्रधानाचार्य की तरफ से पत्र लिखने के बाद शासन विभाग दोनों गंभीर हो गया है।
Post a Comment