Header Ads

.

जिला संवाददाता न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश ✍️✍️✍️✍️ टांडा विकास खंड में लगा गरीब कल्याण प्रदर्शनी।

टांडा विकास खंड में लगा गरीब कल्याण प्रदर्शनी।

दिनांक 25 सितंबर2021 को टांडा विकासखंड के परिसर में गरीब कल्याण मेला का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टांडा विधायक संजू देवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू मौजूद रहे। इस मेले में गरीबों और वंचितों के लिए विकास के लिए योजनाएं तैयार करने के साथ-साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। गरीब कल्याण मेले में विभिन्न पेंशनरों के आवेदन व स्वीकृति पत्र स्वरोजगार और आवास योजना से वंचित पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं में जोड़े जाने के साथ-साथ आरोग्य मेले का भी आयोजन हुआ। जिसमें दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग वितरण व गरीबों के लिए बैंकों से विशेष लोन शिविर, चिकित्सा विभाग में आयुष्मान कार्ड, खाद रसद विभाग में राशन कार्ड, श्रमिक पंजीकरण मत्स्य पट्टे हेतु आवेदन, उज्जवला योजना, आवास योजना, उजाला योजना पशु पालन कन्या सुमंगला, छात्रवृत्ति काउंटर, मुख्यमंत्री बाल सेवायोजन, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जल निगम, एन .आर.एल.एम., पोषक काउंटर, दिव्यांग प्रमाण पत्र व काउंटर, युवा कल्याण विभाग योजनाओं के काउंटर सहित पेंशन योजना के अकाउंट लगाए गए। इस मौके पर दिव्यांग जनों को ट्राईसाइकिल , प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवाज की चाभी, कृषि विभाग के लाभार्थियों को निशुल्क बीज वितरण किया गया। कार्यक्रम में bjp के जिला उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, जिला महामंत्री देव पटेल, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर के चौरसिया, BDO पीयूष राय, जिला समंवयक राष्ट्रीय आजीविका मिशन आर बी यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी अखंड प्रताप, जिला यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुधा सिंह सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

No comments