Header Ads

.

जिला संवाददाता ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️न्यूज 24 इंडिया जनपद अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया गया ।

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया गया ।

  अम्बेडकरनगर जनपद के राजकीय  इंजीनियरिंग कॉलेज में हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया गया | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा , कुलपति झारखंड प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय रांची, सम्मानीय अतिथि (गेस्ट ऑफ़ ऑनर) डॉ. सदानंद शाही, प्रो (हिंदी) कशी हिन्दू विश्वविद्यालय व प्रोग्राम चेयर डॉ. एस. एन. उपाध्याय (बी. ओ. जी. चेयरमैन)   रहे | 
 इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. संदीप तिवारी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें हिंदी के महत्व और प्रभुता से अवगत कराया एवं मातृभाषा का इतिहास बताते हुए कहा की 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय लिया कि हिन्दी केन्द्र सरकार की आधिकारिक भाषा होगी, क्योंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों में ज्यादातर हिन्दी भाषा बोली जाती थी इसलिए हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. एस. एन. उपाध्याय ने समारोह में कई छात्र छात्राओं की रूचि तथा प्रतिभा को देखते हुए छात्रों के भाषागत विकास पर जोर देने के लिए भविष्य में ऐसे कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता आयोजित कराने को कहा | कार्यक्रम का संचालन संस्थान के, सी एस ए टीम व समस्त छात्र परिषद के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ

No comments