Header Ads

.

04 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व 06 सहायिकाओं की सेवा समाप्त

*04 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व 06 सहायिकाओं की सेवा समाप्त*

लखीमपुर खीरी 11 सितंबर 2021 :  डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने शनिवार को लापरवाह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने लापरवाह 04 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व 06 सहायिकाओं की सेवा समाप्त कर दी है।

डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम के निर्देश पर उन्होंने सीडीपीओ के जरिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सघन निरीक्षण व पर्यवेक्षण रिपोर्ट तलब की। उनकी रिपोर्ट में लगातार अनुपस्थित रहने, आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन ना करने व विभागीय निर्देशों का अनुपालन न करने वाली 04 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व 06 सहायिकाओं की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इस रिपोर्ट पर डीएम ने लापरवाह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की सेवा समाप्त कर दी है।

डीएम ने बताया है कि ऐसी आंगनबाडी कार्यकत्रियां व सहायिकायें जो मुख्य सेविका व बाल विकास परियोजना अधिकारी की मिली भगत से अभी भी अक्सर अनुपस्थित रहती हैं, उनके पहचान की प्रक्रिया जारी है, जिसकी पुष्टि  के पश्चात संबन्धित आंगनबाडी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं की सेवा समाप्ति व रिकवरी के साथ मिली भगत में शामिल मुख्य सेविका एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के विरूद्ध भी कठोरतम कार्यवाही होगी।

बताते चलें कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं द्वारा लगातार अनुपस्थित रहने, आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन न करने, विभागीय निर्देशों का अनुपालन न करने, पोषण ट्रैकर एप व एप्लीकेशन पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कार्य न करने की शिकायतों के मद्देनजर डीएम ने कठोर रुख अपनाते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी खीरी को समस्त ऐसे प्रकरणों की गहन समीक्षा कर पोषण मिशन के लक्ष्यों को बाधित करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की सेवा समाप्ति के निर्देश दिये थे।

*इनकी हुई सेवा समाप्ति :*
*आंगनबाड़ी कार्यकत्री-*
रजनी वर्मा, आंगनबाड़ी केंद्र रुकुन्दीपुर, कमला देवी आंगनबाड़ी केंद्र सरैया माफी, मालती देवी आंगनबाड़ी केंद्र सूरज सराय, सुमन देवी आंगनबाड़ी केंद्र मुड़िया खेड़ा।

*आंगनबाड़ी सहायिका :*
सबीना शहनाज आंगनवाड़ी केंद्र नई बस्ती, कुमारी बरखा आंगनबाड़ी केंद्र नई बस्ती, रीता शुक्ला आंगनबाड़ी केंद्र हिदायत नगर- प्रथम, नीलम पांडेय आंगनबाड़ी केंद्र द्वारिकापुरी, कस्तूरी गुप्ता आंगनबाड़ी केंद्र हिदायत नगर, मंजू त्रिवेदी आंगनबाड़ी केंद्र गंगोत्री नगर।

No comments