Header Ads

.

एक ही व्यक्ति को दो बार किया गया आवास का आवंटन

*एक ही व्यक्ति को दो बार किया गया आवास का आवंटन*
*ब्लॉक- बेहजम लखीमपुर (खीरी)*
बेहजम ब्लाक के ग्राम   में प्रधान व सचिव ने मिलकर बहुत बड़े घोटाले को अंजाम दिया है जिसमें  उन्होंने एक ही व्यक्ति को दो बार आवास दे डाला
शिकायत मिलने पर खंड विकास अधिकारी ने आवास  की जांच की है
अछिनिया गांव के निवासी मुजीब खान ने शिकायत करके खंड विकास अधिकारी को बताया गांव के निवासी दिनेश पुत्र सोबरन लाल को सन 2007 में आवास का आवंटन किया गया था फिर इनको 2021 में दोबारा आवास का आवंटन दे दिया गया वहीं दूसरी ओर खंड विकास अधिकारी शेखर श्रीवास्तव  ने जांच करने की बात कही है अब देखना यह है प्रशासन किस तरह इस मामले की जांच करवाता है ग्रामीणों का कहना है अगर सही से  जांच  हुई तो उसका खुलासा कर  सकती हैं
इस घोटाले में प्रधान व सचिव  ने मिलकर इस को अंजाम दिया है

प्रधान अयूब खान को मनरेगा घोटाले 2021में 2 लाख  का जुर्माना भी किया जा चुका है  यह राशि अप्रैल में जमा की जा चुकी है प्रधान अपनी दांव पेच  से बाज नहीं आ रहा है

मंडल ब्यूरो चीफ - सत्येंद्र कुमार
News24 india

No comments