कुर्की बाजार में अंसारी किराना स्टोर का निरीक्षण कर अरहर दाल का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा
*कुर्की बाजार में अंसारी किराना स्टोर का निरीक्षण कर अरहर दाल का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा*
उत्तरप्रदेशशासन,जिलाधिकारी अंबेडकरनगर व राजवंश श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी के निर्देश पर जनपद में दालों एवं सरसों के तेल में मिलावट के विरुद्ध चल रहे अभियान में,के०के० उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने आज दिनांक 27-7-2021 को कुर्की बाजार में अंसारी किराना स्टोर का निरीक्षण कर अरहर दाल का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।2-मालीपुर बाजार में, धर्मेंद्र कुमार की किराना की दुकान का निरीक्षण कर सरसों तेल का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा।आज कुल 2 नमूने जांच भेजे गए।टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों में हंसराज प्रसाद, गुलाब चंद गुप्ता व अखिलेश मौर्य मौजूद रहे।
Post a Comment