Header Ads

.

मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा शिक्षा मित्रों का विरोध प्रदर्शन)

मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा शिक्षा मित्रों का विरोध प्रदर्शन

बहराइच । सरकार की अनदेखी का शिकार हो रहे प्रदेश के लाखों शिक्षा मित्र लगातार अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है । जिसके चलते शिक्षा मित्रों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र के नेतृत्व में पांच जुलाई से बिधालय में काली पट्टी बांध कर उपस्थित होकर कार्य करते हुए शुरू हुआ बिरोध प्रदर्शन आज सातवें दिन सोमवार को भी अनवरत रूप से जारी है जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चन्द श्री वास्तव ने कहा है कि हमारी सरकार से मांग है कि 2017 में लोक कल्याण संकल्प पत्र में शिक्षा मित्रों से किया अपना वादा पूरा करे जिला मंत्री मोहम्मद सलीम ने कहा है

कि अगस्त 2018 में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा मित्रों की समस्या समाधान के लिए गठित हाई पावर कमेटी के निर्णय को सार्वजनिक कर भविष्य को सुरक्षित किया जाए जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है हमारा यह गांधी वादी आंदोलन शांति पूर्वक चलता रहेगा मीना कुमारी मौर्य नंदनी त्रिपाठी नौशाद हुसैन नीतू श्री वास्तव ममता मिश्र ज्ञान प्रकाश सुधा यादव विनय कुमारी हीरा लाल भागवत दयाल अयोध्या प्रसाद मौर्य नीतू कमल कुमार मौर्य राजित राम रंजना शुक्ला राम किशोर ऊषा कुमारी सुषमा वर्मा सरोजनी तिवारी हितेश कुमार मिश्र सहित जनपद के समस्त शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।

No comments