आज कादीपुर में पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव की अध्यक्षता में किया गया
आज कादीपुर में पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव और अन्य नेताओं और पदाधिकारियों ने नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ विनय निषाद एडवोकेट और ब्लाक अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ श्रवण कुमार शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष किसान मजदूर सभा पवन कुमार सिंह और बूथ अध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य, और पंचायत चुनाव में जीते हुए प्रधान, बीडीसी को माला पहनाकर स्वागत किया ।
बैठक में कादीपुर के चारों ब्लाक में ब्लाक प्रमुख पद पर सपा समर्थित प्रत्याशी लड़ाने का मुद्दा छाया रहा।
बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव में बीते कड़वाहट भरे पलों को भुलाकर सभी को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव 2022 की कामयाबी के लिए सभी को एकजुट हो जाना चाहिए। अब संगठन के पदाधिकारियों की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हाजी अब्दुल रशीद खान एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार में व्याप्त सिस्टम की अव्यवस्थाओं, भ्रष्टाचार, मंहगाई, अत्याचार से हर वर्ग त्रस्त हो चुका है। भाजपा बहुत झूठी पार्टी है। इसके झूठ और छलावा से सभी को सावधान रहने की जरूरत है।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ सपा नेता ज्ञानप्रकाश मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। सपा सरकार में अखिलेश यादव के कराये गये कार्य ही कारगर साबित हुए हैं।
प्रदेश की जनता पुनः अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।
बैठक में पूर्व विधायक रामचन्द्र चौधरी, जिला सचिव भैयाराम मौर्य, ओमप्रकाश सिंह, बलराम राजभर, जिला उपाध्यक्ष शिक्षक सभा जितेन्द्र मिश्रा, पूर्व प्रदेश सचिव महिला सभा एरावती शर्मा, उषा यादव, रीता भारती, अरूण कुमार कनौजिया, धीरज जैसवार, डॉ राजकरन गौतम, अनीस अहमद, भगवान दास यादव, शेषनाथ यादव, आजम सलमानी, सुनील कुमार यादव एडवोकेट, बसंत अग्रहरि, नन्दलाल गौतम बैनामा लेखक, राहुल गौतम, बृजेश गौतम, मुन्ना यादव, सुरेश नारायण यादव एडवोकेट, मोहम्मद तारीफ, सईद अहमद सहित दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में कोरोना काल के दौरान पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों की मृत्यु हो जाने के कारण दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
Post a Comment