एक अज्ञात व्यक्ति घाघरा नदी में कूदकर डूब गया है जिसकी तलाश कराई जा रही है
कैसरगंज के थाना बौडी के घाघरा नदी के ठोकर के पास समय करीब 3:45 PM बजे एक अज्ञात व्यक्ति घाघरा नदी में कूदकर डूब गया है जिसकी तलाश कराई जा रही है मौके पर प्रभारी निरीक्षक बौंडी मय फोर्स के मौजूद है। डूबे हुए व्यक्ति के नाम पता की जानकारी की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।
संगीता वर्मा तहसील संवाददाता कैसरगंज बहराइच
Post a Comment