Header Ads

.

*स्थानीय लोगों ने सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रहे मजदूरों के साथ की मारपीट*


अंबेडकर नगर
*स्थानीय लोगों ने सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रहे मजदूरों के साथ की मारपीट*
अम्बेडकर नगर, 16 जून । मंगलवार की देर रात शहजादपुर नाका तिराहे पर जमकर हंगामा हुआ। स्थानीय लोगों ने सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की। मौके पर पहुंचे ठेकेदार को भी बंधक बना लिया गया । जानकारी होने के बाद पहुंचे निवर्तमान चौकी प्रभारी गजेंद्र विक्रम सिंह व अन्य पुलिस कर्मियी ने किसी तरह से लोगो को समझा बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया । उल्लेखनीय है कि फौव्वारा तिराहे से नाका तक सड़क का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है । सड़क निर्माण का कार्य पीके कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार संबंधित फर्म का कोई मजदूर नशे में धुत होकर रात में कालोनी के आसपास टहल रहा था जिसे स्थानीय लोगों ने पीट दिया। मारपीट की बात को संबंधित कर्मी द्वारा काम कर रहे अन्य मजदूरों को बताया गया जिसके बाद वह सभी मजदूर वहां पहुंचकर गए। थोड़ी ही देर में मोहल्ले के बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए तथा हालात बिगड़ने लगी। मजदूरों के अनुसार उन्हें सीताराम से लड़कों ने मारा था जबकि स्थानीय लोगों का कहना था कि ठेकेदार की तरफ से हवाई फायरिंग की गई। जानकारी मिलने पर पहुंचे निवर्तमान चौकी प्रभारी गजेंद्र विक्रम सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाने के बाद दोनों तरफ से तहरीर ले लिया है। बुधवार को पता चला कि घटना से आक्रोशित मजदूरों ने सड़क का निर्माण कार्य को रोक दिया है।

No comments