*सुल्तानपुर जिले में कुछ माह पूर्व में कुड़वार और धम्मौर जैसे महत्वपूर्ण थानो में प्रभारी के रूप में तैनात रहे इंस्पेक्टर का एक महिला के साथ हो रही वीडियो कॉलिंग में अश्लील कृत्य करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल*
सुल्तानपुर/बाराबंकी:-
*सुल्तानपुर जिले में कुछ माह पूर्व में कुड़वार और धम्मौर जैसे महत्वपूर्ण थानो में प्रभारी के रूप में तैनात रहे इंस्पेक्टर का एक महिला के साथ हो रही वीडियो कॉलिंग में अश्लील कृत्य करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल*
*कुछ महीनों पूर्व जिले के कुड़वार व धम्मौर समेत अन्य थानों में प्रभारी के रूप में तैनात रहे अश्लील वीडियो से जुड़े इंस्पेक्टर*
*सूत्रों के मुताबिक वर्तमान समय मे उनकी बाराबंकी जिले के कोतवाली नगर में है तैनाती*
*आखिर इंस्पेक्टर एवं वीडियो में मौजूद महिला के साथ का अश्लील वीडियो कैसे और किस मकसद से,किसके द्वारा किया गया सोशल मीडिया पर वायरल,बना चर्चा का विषय*
*पुलिस विभाग में एक महत्वपूर्ण पद पर तैनात पुलिस अफसर का इस तरीके से वीडियो वायरल होने से आम जनता में हो रही पुलिस विभाग की किरकिरी*
*पहले भी कई पुलिस अफसरों का अश्लील वीडियो वायरल होने पर विभाग कर चुका है नीलम्बन समेत अन्य कार्यवाही,पर नही सुधर रही अफसरों की मानसिकता*
*वायरल अश्लील वीडियो देखने वाले जिले के लोगों ने सीएम योगी व डीजीपी समेत अन्य से की कड़े एक्शन की मांग,देखना है कि जांच कर क्या करते है विभाग के अफसर*
*(नोट:-खबर सम्बन्धित वीडियो बतौर साक्ष्य उपलब्ध है,किंतु वीडियो अश्लील होने की वजह से इंस्पेक्टर का नाम आदि पोस्ट नही किया जा रहा)*
Post a Comment