Header Ads

.

*जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन संभावित बाढ़ क्षेत्र विधानसभा टांडा के गांव माझा उल्टहवा पहुंच कर मौके का जायजा लिया*

अंबेडकर नगर
*जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन संभावित बाढ़ क्षेत्र विधानसभा टांडा के गांव माझा उल्टहवा  पहुंच कर मौके का जायजा लिया*
अंबेडकर नगर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन संभावित बाढ़ क्षेत्र विधानसभा टांडा के सात पूर्वा वाले गांव माझा उल्टहवा  पहुंच कर मौके का जायजा लिया। गांव की सकरी पगडंडियों से होता हुआ जिलाधिकारी का काफिला घाघरा नदी के तट पहुंचा। 2400 आबादी वाले गांव माझा  उल्टहवा का जिलाधिकारी ने भौतिक निरीक्षण किया। अवगत कराना है कि इस संभावित बाढ़ क्षेत्र में  लगभग हर वर्ष बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है , जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। बाढ़ आने के पूर्व  सभी तैयारियां जिला प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस गांव में चौपाल लगा कर ग्रामीणों के समस्याओं से अवगत  हुए। मौके पर ग्राम प्रधान शिव प्रसाद यादव ने अवगत कराया की जिला प्रशासन की तरफ से सभी व्यवस्था समय से कर दि जाती हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि गांव के पास नव निर्माणाधीन पुलिया का कार्य  जल्द से जल्द करा दिया जाए ताकि लोगों के आवागमन में कोई समस्या ना हो। मौके पर उपस्थित जेई pwd ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की लेआउट का कार्य  करा लिया गया है, जल्द से जल्द पुलिया का कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यो में और तेजी लाने के निर्देश दिए। इसदौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से एक एक कर उनकी समस्याओं से रुबरु हुए। जिलाधिकारी के पूछे जाने पर मौके पर उपस्थित कोटेदार ने अवगत कराया की इस गांव में 53 अन्तोदय कार्ड धारक है सभी को राशन समय से वितरित किया जाता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने  कोटेदार को निर्देश देते हुए कहा कि  खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। मौके पर उपस्थित पशु डॉ मैं अवगत कराया की गांव के सभी पशुओं का टीकाकरण और ईयर टेग्गिग कर दिया गया है, संभावित बाढ़  के मद्देनजर भूसा आदि का बंदोबस्त कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने एक्सईएन को निर्देश देते हुए कहा कि जो विद्युत पोल झुके हुए हैं उन्हे तत्काल दुरुस्त करा ले। ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी कोजिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि गांवमेंनिरंतरसाफ-सफाई ,एंटी लारवा का छिड़काव, आदि कराते रहें। गांव में किसी प्रकार की गंदगी नहीं दिखनी चाहिए, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत देते हुए जिलाधिकारी ने सभी को कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने की अपील की। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि संभावित बाढ़ के दौरान ग्रामीणों को शासन द्वारा सभी सुविधाएं तत्काल और पर्याप्त दी जाएंगी।
इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक, पुलिस क्षेत्राधिकारी सन्तोष कुमार, तहसीलदार, सेक्रेटरी, लेखपाल, ग्राम प्रधान, कोटेदार, आशा एवं ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।

No comments