*शुकुल बाजार में हो रहे जलभराव की समस्या से लोगों को मिलेगा निजात, मार्ग दुरुस्तीकरण कार्य शुरू*
*शुकुल बाजार में हो रहे जलभराव की समस्या से लोगों को मिलेगा निजात, मार्ग दुरुस्तीकरण कार्य शुरू*
अंबेडकरनगर 4 जून । हल्की भी बारिश से शुकुल बाजार में हो रहे जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलाने एवं पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़क बचाने के प्रयास के चलते सड़क के एक तरफ जेसीबी लगवा कर जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। बता दें कि शुकुल बाजार के पूर्वी छोर पर हल्की बारिश में भी तालाब जैसा नजारा उत्पन्न हो जाता था जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ आवागमन करने वाले लोगों को भी परेशानियां उठानी पड़ रही थी। साथ ही सड़क पर जलभराव होने के चलते सड़क के भी टूटने से पीडब्ल्यूडी को भारी नुकसान होने का अंदेशा जताया जाता था।इस समस्या और स्थानीय लोगों के द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई शिकायतों को लेकर कई बार प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की थी। वहीं लोगों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए टांडा विधायक संजू देवी व विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता, डॉ राम लखन स्मारक बालिका इंटर कॉलेज के संरक्षक अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी के साथ-साथ नव निर्वाचित प्रधान अंकिता यादव एवं उनके प्रतिनिधि जनार्दन यादव,क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन कुमार जयसवाल भी सक्रिय रूप से लगे हुए थे। जिसका सुखद परिणाम बाजार में शुक्रवार को उस समय देखने को मिला, जब पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने अपनी मौजूदगी में सड़क को बचाने एवं सड़क पर हो रहे जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए सड़क के किनारे जेसीबी लगवा कर जल निकासी के लिए काम शुरू कर दिया गया।मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने बताया कि जलभराव के कारण सड़क को टूटने से बचाने के लिए यह कार्य किया जा रहा है। वही मौके पर मौजूद प्रधान प्रतिनिधि जनार्दन यादव ने बताया कि नाली निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है। शीघ्र ही जल निकासी की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए नाली निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।
Post a Comment